Yogi Minister का दिखावटी Dalit प्रेम, Dalit के घर खाया Hotel का खाना | वनइंडिया हिंदी

2018-05-02 191

Yogi Minister recently visited Dalit's House in the village of Uttar Pradesh. But, his visit suddenly attracted media attention as the Minister ate food from Hotel and drank Mineral Water. This incident left everyone in shock and doubted the BJP Minister's intention to visit Dalit's. watch the above video and know the whole story.

योगी के मंत्री ने दलित प्रवास का मजाक बनाते हुए होटल का खाना खाया और मिनरल वॉटर का सेवन किया । जी हां, बीजेपी नेता सुरेश राणा यूपी के खैरा गांव में दलित प्रवास के लिए पहुंचे लेकिन, फिर भी उन्होंने दलित के घर खाना ना खाकर हलवाई के हाथ का खाना खाया और मिनरल वॉटर पीया । इसके बाद लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरु कर दिया और इस घटना के बाद बीजेपी नेताओं की निंदा भी हो रही है ।